FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
कटनी टिकरिया औद्योगिक क्षेत्र: 76 प्लॉट होंगे ई-आवंटन के लिए तैयार- अब घर बैठे आवेदन कर सकेंगे उद्यमी
कटनी टिकरिया औद्योगिक क्षेत्र: 76 प्लॉट होंगे ई-आवंटन के लिए तैयार- अब घर बैठे आवेदन कर सकेंगे उद्यमी

कटनी ।कटनी टिकरिया औद्योगिक क्षेत्र: 76 प्लॉट होंगे ई-आवंटन के लिए तैयार- अब घर बैठे आवेदन कर सकेंगे उद्यमी।नराज्य शासन के निर्देश पर जिले के नवीन औद्योगिक क्षेत्र टिकरिया (तखला) में उद्योग स्थापित किये जाने हेतु 76 भूखंडो का चयन किया गया है। इन चयनित भूखंडों का आवंटन ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
कटनी टिकरिया औद्योगिक क्षेत्र: 76 प्लॉट होंगे ई-आवंटन के लिए तैयार- अब घर बैठे आवेदन कर सकेंगे उद्यमी

इच्छुक उद्यमी इस औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध सभी भूखंडो का क्रमांक एवं साईज की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कटनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल mpmsme.gov.in पर भी उपलब्ध है।