Latest

कटनी: स्कूल व आम नागरिकों को शिविर में बना जाति प्रमाण पत्र

कटनी: स्कूल व आम नागरिकों को शिविर में बना जाति प्रमाण पत्र

बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री यादव ने स्‍कूलों में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कक्षा 1 से 5 तक 91 हजार 850, कक्षा 6 से 8 तक 62 हजार 644 एवं कक्षा 9 से 12 के बीच 57 हजार 319 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है। जो कि तय लक्ष्‍य का 90.2 फीसदी है। इस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने जल्‍द ही शत‍ प्रतिशत नामांकन पूरा करने के निर्देश दिए।

Back to top button