मध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कटनी: सरपंच ने आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

कटनी: सरपंच ने की आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वाय

कटनी: कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जिर्री के सरपंच महेश यादव का एक आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 जुलाई की शाम ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के डूडंहा मोड़ पर हुई। वायरल वीडियो मे जिर्री सरपंच महेश यादव और उनके भाई चूड़ामणि यादव तथा योगेंद्र यादव एक आदिवासी युवक को लाठी-डंडों से पीटते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

पीड़ित आदिवासी युवक अजय सिंह मार्को निवासी बिजौरी ग्राम, थाना ढीमरखेड़ा ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। अजय सिंह मार्को के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते 9 जुलाई की शाम जब अजय अपने पिता राममिलन मार्को के साथ खमतरा बाजार जा रहे थे, तभी सरपंच महेश यादव, चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव अपनी कार से आए। उन्होंने अजय और उनके पिता का रास्ता रोका, गाली-गलौज की और तीनों व्यक्तियों ने मिलकर लाठी-डंडों से अजय और उनके पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस मारपीट के कारण अजय के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।

इस संबंध में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी शाहिद खान ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला कायम किया गया है विवेचना की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Back to top button