katni news ग्राम पंचायत कुठिया महगवां के पंच पद के निर्वाचन हेतु मतदान 22 को

katni news – जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत कुठिया महगवां के वार्ड क्रमांक 4 के पंच पद के निर्वाचन हेतु मतदान 22 जुलाई को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके लिए शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत कुठिया महगवां के वार्ड क्रमांक 4 में पंच पद हेतु विधिमान्य दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं वन स्टॉप सेंटर समन्व्य समिति की बैठक 21 को
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं वन स्टॉप सेंटर समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सोमवार 21 जुलाई को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक के उपरांत नवीन सभाकक्ष में की जाएगी।
इस बैठक में बाल संरक्षण, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम, पीएम केयर फॉर चील्ड्रेन योजना, वन स्टॉप सेंटर प्रकरण, महिला हेल्पलाइन शिकायतों जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा एवं समीक्षा की जायेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है।