Katni Aabkari: मदिरा का अवैध संग्रहण, विक्रय एवं निर्माण करने पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 5 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध
Katni Aabkari: मदिरा का अवैध संग्रहण, विक्रय एवं निर्माण करने पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 5 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध

कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार 27 जुलाई को आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद में संयुक्त रूप से दबिश दी जाकर मदिरा का अवैध रूप से संग्रहण करने, विक्रय करने एवं निर्माण करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
आबकारी अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस सूचना प्राप्त होने पर आबकारी की टीम द्वारा आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम डुगरिया, सिहुडी, नैगवां में अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई। दबिश के दौरान 450 किलोग्राम महुआ लाहन, 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, को मौके पर जब्त किया जाकर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त की गई मदिरा तथा लहान की अनुमानित राशि लगभग 50 हजार रुपये है। कार्यवाही के दौरान कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के पंजीबद्ध किये गये।