Latestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

Kash Patel In Trump Team: कौन हैं गुजराती मूल के काश पटेल? जि‍से ट्रंप ने कहा “तैयार हो जाओ, काश. तैयार हो जाओ.”

...

Kash Patel In Trump Team: कौन हैं गुजराती मूल के काश पटेल? जि‍से ट्रंप ने कहा “तैयार हो जाओ, काश. तैयार हो जाओ.”। काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है. काश पटेल का परिवार मूल रूप से वडोदरा का रहने वाला है. काश पटेल के माता-पिता युगांडा में रहते थे. काश पटेल के माता-पिता 1970 के दशक में अमेरिका आए थे और वहीं बस गये. काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं.Kash Patel In Trump Team: कौन हैं गुजराती मूल के काश पटेल? जि‍से ट्रंप ने कहा “तैयार हो जाओ, काश. तैयार हो जाओ.”

28 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, राम की पैड़ी पर बना एक और गिनी वर्ल्ड रिकार्ड

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. उनकी टीम में गुजराती मूल के काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि काश पटेल को अमेरिका की जासूसी एजेंसी CIA के प्रमुख की अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें-  एक चुटकी नमक की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, कैंसर होता है कैंसर; साल्ट में आयोडिन की जगह कैंसर वाले केमिकल्स का उपयोग

बता दें कि काश पटेल सुरक्षा और खुफिया विभाग में कार्यरत रहे हैं. काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है. काश पटेल का परिवार मूल रूप से वडोदरा का रहने वाला है. काश पटेल के माता-पिता युगांडा में रहते थे. काश पटेल के माता-पिता 1970 के दशक में अमेरिका आए थे.

काश पटेल का जन्म गार्डन सिटी, न्यूयॉर्क में हुआ था. उनके पास पेस यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री है. 9 वर्षों तक वकील के रूप में प्रैक्टिश करने के बाद वह अमेरिकी न्याय विभाग में शामिल हो गए. साल 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट्री सेलेक्ट कमेटी के सदस्य बने. काश पटेल रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े रहे हैं और ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं.

ट्रंप के काफी करीबी रहे हैं काश पटेल

रक्षा विभाग के अपने प्रोफाइल के अनुसार, काश पटेल ने कानून की डिग्री हासिल करने के लिए न्यूयॉर्क लौटने से पहले रिचमंड विश्वविद्यालय में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की, साथ ही यू.के. में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉज से अंतर्राष्ट्रीय कानून में सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया.

44 वर्षीय पटेल ने कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया. इससे पहले, राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के रूप में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कई शीर्ष प्राथमिकताओं को अंजाम दिया, जिसमें ISIS और अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेतृत्व को खत्म करना और कई अमेरिकी बंधकों को वापस लाना शामिल था.

इसे भी पढ़ें-  AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी जान, लिखा पापा के लिए तेरे जैसे बेटे की जान 100 बार कुर्बान, बेटा व्योम तुम्हारे लिए मैं 1000 बार कुर्बान

वकील के रूप में शुरू किया है अपना करियर

एक सार्वजनिक वकील के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद, उन्होंने राज्य और संघीय अदालतों में हत्या, नार्को-तस्करी और वित्तीय अपराधों से संबंधित कई जटिल मामलों पर पैरवी की है.

काश पटेल 2019 में 40 वर्षीय वकील के रूप में तत्कालीन ट्रम्प प्रशासन में शामिल हुए और तेजी से रैंक में ऊपर उठे. ट्रम्प ने अपने प्रशासन के अंतिम हफ्तों में पटेल को सीआईए का उप निदेशक नियुक्त करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. पिछले साल युवा रिपब्लिकन के एक समारोह में ट्रम्प ने काश पटेल के लिए एक संदेश दिया था: “तैयार हो जाओ, काश. तैयार हो जाओ.” Kash Patel In Trump Team: कौन हैं गुजराती मूल के काश पटेल? जि‍से ट्रंप ने कहा “तैयार हो जाओ, काश. तैयार हो जाओ.”

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button