FEATUREDअंतराष्ट्रीयधर्मराष्ट्रीय

Karwa Chauth 2023: कुंवारी कन्याओं को मिलेगा मनचाहा वर!, इस दुर्लभ योग में व्रत रखकर कुछ विशेष उपाय कर लें

Karwa Chauth 2023: कुंवारी कन्याओं को मिलेगा मनचाहा वर!, इस दुर्लभ योग में व्रत रखकर कुछ विशेष उपाय कर लें, करवा चौथ को पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने वाला त्योहार माना जाता है. इस बार यह त्योहार 1 नवंबर 2023 को आ रहा है, जिसके लिए महिलाएं अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस दिन एक दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक अगर कुंवारी लड़कियां इस दुर्लभ योग में व्रत रखकर कुछ विशेष उपाय कर लें तो उन्हें मनचाहा वर मिल सकता है. आइए जानते हैं कि इस बार करवा चौथ पर क्या खास योग बनने जा रहा है.

लगने जा रहा है दुर्लभ योग

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) पर सर्वार्थ शिव योग (Sarvartha Shiv Yoga 2023) लगने जा रहा है. यह एक दुर्लभ योग है, जो 1 नवंबर 2023 को दोपहर 2:05 बजे से शुरू होगा. यह दुर्लभ योग 2 नवंबर तक चलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि इस बार करवा चौथ का अधिकतर समय इसी दुर्लभ योग के साये में ही बीतेगा. इस दुर्लभ योग को शिव वास या शिव काल भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस शिवयोग में कोई भी त्यौहार आने पर उसका पुण्य लाभ दोगुना हो जाता है.

क्या होता है शिवयोग?

पुराणों के मुताबिक सर्वार्थ शिवयोग (Sarvartha Shiv Yoga 2023) को शिव वास कहा जाता है. इस योग के बनने का अर्थ भगवान शंकर का अपने आवास पर पहुंच जाने से होता है. कहते हैं कि भोलेनाथ हर वक्त कंदराओं में तपस्या में लीन रहते हैं. वे जब कैलाश पर्वत पर वापस लौटते हैं तो शिव योग बनता है. यह एक आनंददायक और फल देने वाला पल होता है.

 

मिल जाता है मनचाहा वर

धार्मिक विद्वानों के अनुसार अगर कोई कुंवारी लड़की इस दिन सच्चे मन से व्रत रखकर मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना करे तो उसे मनचाहा वर प्राप्त होता है. इसके लिए उन्हें करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) वाले दिन सात्विक नियमों का पालन करना होगा और महादेव- मां पार्वती की पूजा के बाद ही चांद को अर्घ्य देना होगा. इसके साथ ही इस दिन महामृत्युंजय मंत्र या ओम नमः शिवाय का भी नियमित जाप करना चाहिए.

Back to top button