जबलपुर क़े कुख्यात शातिर बदमाश फिरोज उर्फ़ बल्लु को एनकेजे पुलिस ने पिस्टल ओर स्मैक क़े साथ दबोचा
जबलपुर क़े कुख्यात शातिर बदमाश फिरोज उर्फ़ बल्लु को एनकेजे पुलिस ने पिस्टल ओर स्मैक क़े साथ दबोच
कटनी -पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (नापुसे.) द्वारा वर्तमान में चल रहे शारदेव नवरात्रि पर्व, जवारा विसर्जन, दशहरा पर्व एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शातिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में अपराधिक गतिविधियों में सलिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं समस्त धाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
घटना का विवरण निर्देशों के परिपालन अतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ सतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्र के सतत मार्गदर्शन में गत दिबस त्योहारों को मद्देनजर रखते हुये थाना एनकेजे स्टॉफ स.उनि सहपाल परतेती, प्रआर आरिफ हुसैन, प्रआर प्रहलाद सेयाम, प्रआर गणेशदत्त मिश्रा, आरक्षक अर्पित पटेल थाना क्षेत्र श्रमण हेतु रवाना हुए थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरपंथ बाबा जुहला बायपास में एक व्यक्ति कमर में पिस्टल रखे हुए है एवं ढाबे में बैठकर खाना खा रहा है. मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल हमराह स्टाफ के सरपंच ढाबा पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति कोने में लकड़ी की टेबिल में बैठकर खाना खा रहा था. जिसे सघनता से चेक किया गया जो कमर में दाहिने तरफ एक लोहे की देसी पिस्टल रखे मिला, व्यक्ति की तलाशी लेने पर पेंट की जेब में 02 जिदा कारतूस मिले व दूसरी जेब में बैंक करने पर मादक पदार्थ लाल भूरे रंग का पाउडर जैसा स्मैक राम पाया गया। आरोपी से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, पाउडर जैसा पदार्थ रखने के सबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगने पर कोई उचित जानकारी नहीं दी गई। उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम बल्लू उर्फ फिरोज खान पिता नसीम खान उरा 24 साल निवासी रजा चौक गली हनुमान ताल जिला जबलपुर का होना बताया। मादक पदार्थ का वजन 08 ग्राम 25 मिली क्रीमती लगभग 123.750/- रूपये का होना पाया गया तथा आरोपी के कब्जे से मिले अवैध हथियार 01 देशी पिस्टल # 02 जिदा कारतूस कीमती लगभग 50,000/- रूपये का होना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना एनकेजे कटनी में अपक 410/24 धारा 25. 27 आर्म्स एक्ट 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी फिरोज खान पिता नसीम खान उम्र 24 साल निवासी रजा चौक गली न. 03 मक्का मस्जिद के पास थाना हनुमान ताल जिला जबलपुर जप्त मशरूका 01 देशी लोहे की पिस्टल व 02 जिंदा कारतूरा कीमती लगभग 50,000/- रूपये (2) 08 ग्राम 25 मिलीग्राम मादक पदार्थ स्संक कीमती लगभग 1,23.750/- रूपये
आरोपी का-
अपराधिक रिकार्ड थाना रंगनाथ अपराध कमांकb88/23 205/18 धारा 25,27 आम्रो एक्ट 3.5 विस्फोट अधि० कैमोर 479/22,294.323,506 ताहि 294,336,506,34 ताहि
कैमोर 443/24 655/22 25,27 आम्र्म्स एक्ट
कुठला गोहलपुर जबलपुर
364/24 294,327,506,34 ताहि 25 आर्म्स एक्ट हनुमान ताल जबलपुर उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी उप. निरीक्षक नीरज दुबे, सउनि सहपाल परते तउनि केवल उईके, सउनि विनोद पाण्डेय, प्रआर 304 शैलेष दमौहिया, प्रvआर 278 आरिफ हुन प्र०आरb प्रहलाद सैयाम, प्र०आर गणेशदत्त मिश्रा, आर अर्पित पटेल, आर 297 रजक की सराहनीय भूमिका रही है।