Latestjabalpurमध्यप्रदेश

Jabalpur Fly Over Hadsa: तेज रफ्तार बाइक सवार दीवार से टकराकर 40 फीट नीचे गिरा, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video वायरल

Jabalpur Fly Over Hadsa : संस्कारधानी फ्लाई ओवर में तेज रफ्तार बाइक सवार दीवार से टकराकर 40 नीचे गिरा, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video हो रहा वायरल

Jabalpur Fly Over Hadsa : संस्कारधानी फ्लाई ओवर में तेज रफ्तार बाइक सवार दीवार से टकराकर 40 नीचे गिरा, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video हो रहा वायरल। जबलपुर के नाम से वायरल हो रहा वीडियो विशाखापट्टनम का निकला। पिछले दो दिनों से जबलपुर फ्लाईओवर के नाम से शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है ।

जिसमें की एक युवक तेज गति से बाइक से आता है और फ्लाईओवर की दीवाल से टकरा के नीचे गिर जाता है जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो जाती है परंतु जब इस वायरल वीडियो की सच्चाई निकाली गई तो यह वीडियो जबलपुर का नहीं विशाखापट्टनम का निकला। फ्लाई ओवर की रोटरी पर एक तेज रफ्तार बाइक फ्लाइओवर की दीवार से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार टक्कर से छलकर दीवार से नीचे करीब 40 फीट नीचे गिर गए। इस हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हो रहा है।

 

Back to top button