jabalpur
jabalpur: व्हीएफजे की कैंटीन के आलू बंडा में कॉकरोच, कर्मचारियों में सनसनी, न नेताओं न ही प्रशासन का ध्यान

जबलपुर विशेष प्रतिनिधि। व्हीकल फैक्ट्री के प्लांट- 2 में उस समय हंगामा मच गया जब सुबह नाश्ता के समय के दौरान एक कर्मचारी द्वारा आलू बंडा खरीदा गया ।खरीदे गए आलू बंडे में कॉकरोच निकलने से सनसनी मच गई। काकरोच को देखते ही कर्मचारी सकते में आ गया। उसने इसकी जानकारी अन्य साथियों को दी और प्लांट में सनसनी की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार सुबह प्लांट 2 के एचटी अनुभाग के एक कर्मचारी ने नाश्ते के लिए आलू बंडा खरीदा ।जैसे ही उसने आलू बंडा को खाने के लिए तोड़ा ।उसके अंदर काकरोच देखकर वह घबरा गया। उसका माता ठनक गया ।इस हादसे के बाद उसने तमाम साथियों को वह आलू बंडा दिखाया। कर्मचारियों के अनुसार इन दिनों केंटीन अव्यवस्था का शिकार है ।कैंटीन में कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है यहां से तैनात कर्मचारी धीरे धीरे सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके बाद वहां की व्यवस्था ठेके पर आने वाले कर्मचारियों के सुपुर्द कर दी गई है। लिहाजा ऐसे मामले प्रकाश में आते रहते हैं ।
इनका कहना है
कैंटीन में पूरी तरह से साफ सफाई रखी जाती है किन परिस्थितियों में आलू बंडा में काकरोच निकला है कहा नहीं जा सकता। वह आलूबंडा बाजार का है अथवा कैंटीन से बना हुआ ।अभी तक उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ना ही अभी तक कोई शिकायत उनके पास आई है ।सामान के साथ कैंटीन में साफ सफाई स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है।
मनोज जैन
कनिष्ठ कार्य प्रबंधक