jabalpur

Jabalpur :रेल अधिकारी की पत्नी से ट्रेन में छेड़छाड़, आरपीएफ के डीआईजी के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल में तैनात एक वरिष्ठ रेल अधिकारी की पत्नी ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीआईजी के खिलाफ ट्रेन में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। मामला बड़े अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में काफी समय लगा।

जानकारी के अनुसार ओवरनाइट एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी की पत्नी सफर कर रही थीं। अधिकारी की पत्नी के मुताबिक उनके साथ पश्चिम मध्य रेलवे में तैनात आरपीएफ के डीआईजी ने छेड़छाड़ की।

घटना के तुरंत बाद पत्नी ने इसकी जानकारी जबलपुर रेल मंडल में तैनात अपने पति को दी। जिसके बाद वह जबलपुर स्टेशन पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया।

चूंकि मामला वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़ा हुआ था इसलिए जीआरपी थाना जबलपुर को एफआईआर दर्ज करने में समय लगा। रेल अधिकारी और उनकी पत्नी को थाना प्रभारी से मिलने के लिए काफी देर तर इंतजार करना पड़ा। बहुत देर बार जब जीआरपी थाना प्रभारी यहां पहुंचे तब मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Back to top button