jabalpurLatest

Jabalpur में दर्दनाक हादसा: पिता-पुत्री लेने जा रहे थे जन्म प्रमाण पत्र, हादसे में मिली मौत

जबलपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग NH-12 में आज एक बार फिर हुए हादसे में सड़क खून से लाल हो गई, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और उसकी 5 साल की मासूम को रौंद दिया, जिसमें दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि पिता और उसकी बेटी बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए नटवरा स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे तभी जबलपुर की तरफ आ रहे थे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, घटना इतनी वीभत्स थी कि दोनों की मौके पर मौत हो गई इधर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक भीटा गांव निवासी प्रकाश अपनी 5 साल की बेटी को बाइक में लेकर जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए नटवरा स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे, प्रकाश जैसे ही नटवारा गांव के पास पहुंचे तभी भोपाल से जबलपुर तरफ आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, इस घटना में 5 साल की खुशी बाइक सहित ट्रक में फस गई और 500 मीटर तक घिसटते चली गई, शहपुरा थाने के पुलिस के अनुसार ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर कटनी निवासी नारायण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि ट्रक में चना लोड कर वह कटनी- कैमोर की तरफ जा रहा था, फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जान लेने का मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button