Latest

रेल्वे के ग्रेड सेपरेटर का काम कर रही इरकान और एलएंडटी कम्पनी जमकर कर रहीं हैं मनमानी, कुछ नहीं कर पा रहा शासन व प्रशासन

...

कटनी। लोहे की चैन से चलने वाली भारी भरकम पोकलेन मशीनों को ट्रांसपोर्टिंग करने की बजाय सड़कों पर चलाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है, जिससे सड़कों के परखच्चे उड़ रहे हैं। मूँगाबाई कालोनी से लेकर बाबा घाट से लेकर गायत्री नगर पुलिया और पूरे एनकेजे क्षेत्र की सडकों में धूल के गुब्बार उठ रहे हैं लेकिन इरकान और एलएंडटी कम्पनी के द्वारा पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जा रहा है। धूल से नहा रहे राहगीर। कोई कुछ करने वाला नहीं। नगर निगम भी सिर्फ सिविल लाइन क्षेत्र में कर रहा पानी का छिड़काव।

 

इसे भी पढ़ें-  विक्रांत मैसी ने एक्टिंग करियर को अलविदा कहा: जानें क्यों लिया यह फैसला

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button