Latest
रेल्वे के ग्रेड सेपरेटर का काम कर रही इरकान और एलएंडटी कम्पनी जमकर कर रहीं हैं मनमानी, कुछ नहीं कर पा रहा शासन व प्रशासन
कटनी। लोहे की चैन से चलने वाली भारी भरकम पोकलेन मशीनों को ट्रांसपोर्टिंग करने की बजाय सड़कों पर चलाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है, जिससे सड़कों के परखच्चे उड़ रहे हैं। मूँगाबाई कालोनी से लेकर बाबा घाट से लेकर गायत्री नगर पुलिया और पूरे एनकेजे क्षेत्र की सडकों में धूल के गुब्बार उठ रहे हैं लेकिन इरकान और एलएंडटी कम्पनी के द्वारा पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जा रहा है। धूल से नहा रहे राहगीर। कोई कुछ करने वाला नहीं। नगर निगम भी सिर्फ सिविल लाइन क्षेत्र में कर रहा पानी का छिड़काव।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे