नहीं थम रही रेल ग्रेड सेपरेटर के निर्माण पर लगी इरकान व एलएंडटी कंपनी की मनमानी, पहले सड़कों को किया खस्ताहाल, अब किसानों के खेतों में मिला रहे नाला

कटनी। बीना-बिलासपुर रेलखंड पर ग्रेड सेपरेटर के निर्माण में लगी इरकान और एलएंडटी कंपनी की मनमानी से ग्रेडसेपरेटर के आसपास की जनता जमकर परेशान हो रही है लेकिन शासन व प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते दोनों कंपनियों की मनमानी और अधिक बढ़ती जा रही है। दोनों कंपनियों की मनमानी के कारण बाबा घाट से मूंगाबाई कालोनी पहुंच मार्ग पहले ही कीचड़ व दलदल बन चुका है। वहीं अब कंपनियों के द्धारा डीजल शेड सहित पूरे यार्ड का पानी शराब दुकान के पास छपरवाह क्षेत्र के किसानों के खेतों में छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से अब किसानों की फसलें भी खराब हो रही हैं। वहीं खेतों में अत्यधिक पानी आने की वजह से धान की बोनी का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। दोनों कंपनियों की मनमानी से परेशान जनता कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसडीएम प्रदीप मिश्रा का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग की है।