जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ launch हुआ OIS कैमरे वाला iQOO Neo 9s Pro smartphone की डिमांड दिन वो दिन बड़े ही तेजी से बढ़ती नजर आ रही।जो पहले चीन की 3c सर्टिफिकेशन साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया था। जिसके हार्डवेयर और प्रोसेसर की जानकारी भी मिल जाएगी। साथ ही ये smartphone में आपको 1.5k गेमिंग डिस्प्ले भी दिया जायेगा।जो जबरदस्त रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस सपोर्ट भी करेगा।
iQOO ने भारतीय मार्केट में Premium mid-range segment में iQOO Neo 9 Pro smartphone को launch किया जायेगा।ये phone Powerful Qualcomm Chipset और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अब कंपनी इसके सब-वेरिएंट पर काम भी करेगी।जो iQOO Neo 9s Pro हो सकता है।
iQOO Neo 9s Pro smartphone के धांसू स्पेसिफिकेशन की बात करे तो आपको ये phone में हार्डवेयर और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही ये smartphone में आपको 1.5k गेमिंग डिस्प्ले होगा।जो बेहतर रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस सपोर्ट भी करेगा।
iQOO Neo 9s Pro smartphone में आपको Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है।जिसमे आपको 12gb रैम, एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6.78 इंच 8T LTPO OLED FHD+ फ्लैट स्क्रीन भी दी जाएगी।जो दिलचस्प की बात करे तो Google Play कंसोल के मुताबित ये phone क्वालकॉम प्रोसेसर से नहीं बल्कि मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा।जो मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 SoC है।ये phone में 5160 एमएएच की बैटरी भी दी जाएगी।जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।जिसमे आपको OIS के साथ 50MP का कैमरा भी दिया जायेगा।
iQOO Neo 9s Pro smartphone के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन जेन 3 SoC चिपसेट भी दिया जाएगा। ये कंपनी का फ्लैगशिप प्रोसेसर को रिपोर्ट के मुताबिक ये phone के दौरान में चीनी मार्केट में launch किया जायेगा। जो सर्टिफिकेशन पर ये phone मॉडल नंबर V2339FA के नाम से लिस्ट है। 3सी सर्टिफिकेशन बात की पुष्टि करता है।ये phone में एक बैटरी होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करेगी।जिसमे आपका एडॉप्टर मॉडल नंबर V12060L0A0-CN के साथ देखा गया है।जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ launch हुआ OIS कैमरे वाला iQOO Neo 9s Pro smartphone