katniमध्यप्रदेश

बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मे हुआ अंतरदलीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

...

बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मे हुआ अंतरदलीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोज

कटनी- बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मे शनिवार को फुटबॉल मैच विद्यालय के अंतरदलीय छात्र छात्राओं के बीच खेला गया। इस अबसर में विद्यालय के चेयरमैन डॉ जय चड्डा , डायरेक्टर देवासिस डायरेक्टर मैम नेहा , विद्यालय की प्राचार्या राधा नायर की उपस्थिति के बीच खेल प्रारंभ हुआ। पहला सेमीफाइनल स्कूल के बैगा दल और पोलारिस दल के मध्य निशचित हुआ दोनो दलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । अंत में पोलारिस दल के आराधय जैन ने गोल करके टीम को विजय दिलाई। मैदान बच्चों की किलकारियों से और तालियो से गूंज उठा।

पोलारिस दल के प्रमुख मास्टर ईशान शर्मा ने अपने सह शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ जीत का जश्न मनाया। दूसरा सेमीफाइनल मैच आर्टिया दल और सीरियस दल के बीच खेला गया। सीरियस दल से अक्षत गुप्ता और आर्किया दल के सौभाग्य सिंह ने अपनी टीमों का नेतृत्व कर अपनी अपनी टीम का उत्साह वर्धन करते हुए खेल का प्रारंभ किया दर्शको ने करतल ध्वनियों से खिलाड़ियों का उतसाह वर्धन किया। दोनो दलों के खिलाड़ियों ने हर खतरे को नजरंदाज करते हुए शानदार प्रदर्शन किया अंत में प्रदीप गोस्वामी ने गोल करके आर्टिया दल को विजय दिलाई। फाइनल मैच पोलारिस दल और आर्टिया दल के खिलाड़ियों के बीच हुआ। दोनों टीम ने खेल में यह सिदध कर दिया कि हराना आसान नहीं। दोनों टीमें ने बढ़िया खेल प्रदर्शन किया, दर्शकों ने खिलाड़ियों को खूब सराहा। अंत में सौभाग्य ने गोल मारकर जीत हासिल की। इस तरह पहले स्थान पर आर्किया दूसरे पर पोलारिस और तीसरे स्थान पर वैसा दल ने जीत हासिल की। खिलाड़ियों की खेल भावना की भूरि भूरि प्रशंसा की

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button