Latest
पूज्य दद्दाजी से आशीर्वाद लेकर निरीक्षक वर्षा सोनकर ने संभाला महिला थाने का प्रभार

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नई जिम्मेदारी संभालने से पहले वर्षा सोनकर ने पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। सहज सरल प्रभावशील और सख़्त तेवरों के लिए जानी जाने वाली वर्षा सोनकर को कटनी महिला थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। पूर्व में सतना और रीवा में पदस्थापित रह चुकीं वर्षा सोनकर की कार्यशैली वहां सराही गई थी। अब कटनी में उनकी पदस्थापना से महिला सुरक्षा को लेकर नई ऊर्जा और सशक्त कदमों की उम्मीद की जा रही है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि “महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।