Latest

Indore Railway Station: एयरपोर्ट की तरह संवरेगा इंदौर रेलवे स्टेशन

Indore Railway Station: एयरपोर्ट की तरह संवरेगा इंदौर रेलवे स्टेशन

Indore Railway Station: एयरपोर्ट की तरह संवरेगा इंदौर रेलवे स्टेशन, नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअली करेंगे भूमिपूजन
इंदौर रेलवे स्टेशन का नव निर्माण होने जा रहा है। स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं जुटाई जाएंगी। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली नए स्टेशन के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्रालय स्तर पर बदलाव भी हुए हैं। अब जाकर शहर को यह सौगात मिलेगी।

दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू, शेष 21 दुकानों के बुलाये लाटरी आवेदन

रेल यातायात और यात्री संख्या लिहाज से आने वाले समय में रेलवे स्टेशन का विस्तार करना जरूरी हो गया है। स्टेशन से प्रतिदिन 68 ट्रेनों का आना-जाना होता है और 30 से 35 हजार यात्री सफर करते हैं। रेल यातायात दबाव बढ़ने के चलते आधा दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन महू स्टेशन से किया जा रहा है। कई ट्रेनों का विस्तार और फेरे बढ़ाने की मांग इंदौर से उठती रही है, लेकिन यातायात दबाव के चलते नई ट्रेन नहीं मिल पा रही है, इसीलिए अब इंदौर रेलवे स्टेशन का 500 करोड़ रुपये से विस्तार किया जा रहा है।

26 फरवरी की सुबह प्रधानमंत्री मोदी 500 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक स्टेशन का भव्य प्रवेश द्वार, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र का हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम, वाई-फाई आदि सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेंगी। रेलवे स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा।

सांसद ने किया निरीक्षण

सोमवार को प्रधानमंत्री के वर्चुअली कार्यक्रम को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने स्टेशन का निरीक्षण किया। सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है, जहां पूरे देश से व्यक्ति पहुंचता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन को यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के हिसाब से सुविधाएं दी जाएगी। डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि स्टेशन के अगले भाग में कुछ बदलाव किया गया है। स्टेशन माडर्न लुक में रहेगा। निर्माण के दौरान तीन-चार वर्षों तक ट्रेन आपरेशन में बदलाव होते रहेंगे।

ऐसे विकसित हुआ इंदौर रेलवे स्टेशन

होलकर काल में वर्ष 1877 में इंदौर रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आया। मीटरगेज ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। 1956 में स्टेशन का जीर्णोद्वार हुआ। 1988 में सियागंज की ओर स्टेशन की बिल्डिंग बनी। वर्ष 2015 में स्टेशन से मीटरगेज ट्रेनों का संचालन बंद हुआ हुआ। इस दौरान मुख्य स्टेशन से 700 मीटर आगे पार्क रोड पर प्लेटफार्म-5 और 6 बनाया गया।
एक नजर इधर भी

– 500 करोड़ रुपये से किया जा रहा है रेलवे स्टेशन का विस्तार

-6 प्लेटफार्म हैं स्टेशन पर
-68 ट्रेनों का होता है रोज आना-जाना।
-30 से 35 हजार यात्री प्रतिदिन करते हैं सफर
– यात्री सुविधाओं के लिहाज से लिफ्ट से लेकर एस्केलेटर की सुविधा मौजूद
– रेल यातायात दबाव कम करने के लिए महू और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से कुछ ट्रेनों का हो रहा संचालन

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet