indian railways वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन वाया बीना-सागर-दमोह-कटनी मुड़वारा की बजाय अब परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी से जाएगी
indian railways वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन वाया बीना-सागर-दमोह-कटनी मुड़वारा की बजाय अब परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी से जाएगी

indian railways वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन वाया बीना-सागर-दमोह-कटनी मुड़वारा की बजाय अब परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी से जाएगी।
पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के क्रमशः मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण हेतु प्री-नॉनइंटरलॉकिंग/नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते गाड़ी संख्या 09063 /09064 वापी – दानापुर – भेस्तान एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली यह स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित निम्न तिथियों में रहेगी, जिसका विवरण इस प्रकार है।
1) गाड़ी संख्या 09063 वापी – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 जून, 02, 05, 06 एवं 09 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2) गाड़ी संख्या 09064 दानापुर – भेस्तान एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 जून, 01, 04, 07 एवं 08 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।