Latest

India Railway: लखनऊ रेलवे में टेक्नोलॉजी की क्रांति: एआई ट्रैक मॉनिटरिंग से 250 किमी/घंटा ट्रेन तक तेज तैयारी

India Railway: लखनऊ रेलवे में टेक्नोलॉजी की क्रांति: एआई ट्रैक मॉनिटरिंग से 250 किमी/घंटा ट्रेन तक तेज तैयारी

India Railway: लखनऊ रेलवे में टेक्नोलॉजी की क्रांति: एआई ट्रैक मॉनिटरिंग से 250 किमी/घंटा ट्रेन तक तेज तैयारी। लखनऊ में रेलवे का चेहरा बदलने वाली हाईटेक पहलों की रफ्तार अब और बढ़ने जा रही है। अनुसंधान, अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) न केवल ट्रैक रखरखाव में एआई तकनीक उतारने की तैयारी में है, बल्कि 250 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ने वाली ट्रेनों पर भी तेजी से काम कर रहा है। एआई के इस्तेमाल से नाइट पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारियों को असुविधाएं नहीं होंगी। रेल हादसों पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

India Railway: लखनऊ रेलवे में टेक्नोलॉजी की क्रांति: एआई ट्रैक मॉनिटरिंग से 250 किमी/घंटा ट्रेन तक तेज तैयारी
ट्रेनों पर भी काम चल रहा
यह जानकारी आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर ने शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) व आरडीएसओ की ओर से रेलवे में नवीन प्रौद्योगिकियों पर आयोजित सम्मेलन में दी। बोरवणकर ने बताया कि सेमी हाईस्पीड ट्रेनों पर अनुसंधान के साथ-साथ 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों पर भी काम चल रहा है।

हाइड्रोजन ट्रेन के ट्रायल जारी हैं और इसके लिए आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैक स्पीड को 75 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है और अब इसे 200 किमी प्रति घंटा करने का लक्ष्य है।

ऐसी नई बोगियां विकसित की जा रही हैं, जिनमें दो हजार यात्रियों तक के सफर की क्षमता होगी। उन्नत सिग्नलिंग, संचार प्रणाली और एंटी-कोलिजन सिस्टम से रेलवे को और सुरक्षित बनाया जाएगा।India Railway: लखनऊ रेलवे में टेक्नोलॉजी की क्रांति: एआई ट्रैक मॉनिटरिंग से 250 किमी/घंटा ट्रेन तक तेज तैयारी

Back to top button