सनशाइ एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई आजादी की वर्षगांठ

कटनी(YASHBHARAT.COM)।सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। आज़ादी के इस महोत्सव पर विद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रभारी ने ध्वजारोहण कर छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझा। नन्हे सनशाइनर ने शानदार प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्ले ग्रुप के छात्रों ने फैंसी ड्रेस व रैंप वॉक के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रधांजलि दी। कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाते हुए छात्रों ने पी टी, जुम्बा व डांस के माध्यम से अमर शहीदों को याद किया। नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने आजादी के इस अवसर पर ज़ोर शोर से नारे लगाये। उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन और वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।