Latest

समदड़िया कालोनी के आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर में श्रद्घालुओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि विधान से किया अभिषेक

कटनी(यशभारत.काम)। माधवनगर की समदड़िया कालोनी स्थित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर में गतदिवस श्रद्घालुओं ने पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण करते हुए उनका विधि-विधान के साथ अभिषेक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश मोटवानी मौजूद रहे। शिवलिंग निर्माण के दौरान मंदिर के पुजारी ने श्रद्घालुओं को बताया कि सावन मास को शिवजी का माह माना जाता है, इसलिए इन दिनों में पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव पूजन का विशेष पुण्य मिलता है। शिवपुराण में पार्थिव शिवलिंग पूजा का महत्व बताया गया है। कलयुग में कूष्माण्ड ऋषि के पुत्र मंडप ने पार्थिव पूजन प्रारम्भ किया था। शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है। वहीं मानसिक और शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है। जो श्रद्घालु पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है।

Back to top button