katniमध्यप्रदेश

स्लीमनाबाद के खैरानी में टनल निर्माण में लगे श्रमिकों को 2 वर्ष से नहीं मिली पीएफ की राशि हमको ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किया प्रदर्शन, श्रम विभाग में की शिकायत

स्लीमनाबाद के खैरानी में टनल निर्माण में लगे श्रमिकों को 2 वर्ष से नहीं मिली पीएफ की राशि हमको ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किया प्रदर्शन, श्रम विभाग में की शिकाय

कटनी। स्लीमनाबाद निमर्माणाधीन खिरहनी टनल परियोजना में नवंबर 2017 से फरवरी 2023 तक सैटेन फेसिलिटी सर्विसेज नाम की एजेन्सीस में टनल निर्माण में मजदूरी का कार्य करने वाले श्रमिक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे जहा उन्होंने बताया कि सभी श्रमिक नवंबर 2017 से फरवरी 2023 तक बरगी व्यपवर्तन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद अन्डर ग्राउन्ड टनल डाउन स्ट्रीम साइट में कार्य कर रहे थे इस कार्य का ठेका विभाग ‌द्वारा पटेल कंपनी को दिया गया था अवम पटेल कंपनी द्वारा यह काम रॉबिन्स कंपनी को दिया गया रॉबिन्स कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में होने वाले मजदूरी के काम का ठेका सैटेन फेसिलिटी नामक एजेंसी को दिया इस कंपनी द्वारा श्रमिको को मजदूरी का भुगतान मिलता था और इससे 12% की राशि पीएफ के नाम पर काटी जा रही थी।लेकिन यह राशि श्रमिको पीएफ खाते में जमा नहीं की गई कुछ महीने के बाद जब श्रमिको ने अपनी आवाज उठाई और हड़ताल की तो कुछ मजदूरो को पीएफ राशि का भुगतान किया गया। लेकिन बड़ी संख्या में मजदूरो की राशि जमा नहीं की गई इस मामले की शिकायत की तो श्रमिको यह कह कर काम पर जाने को कहा गया की सब जमा हो जाएगा। सैर्टन फेसिलिटी सर्विसेज को 2023 में निकाल दिया गया इस घटना की जानकारी पटेल कंपनी के जीएम उग्रसेन सिंह और कलेक्टर कटनी सहित एसपी, श्रम विभाग, थाना स्लीमनबाद को इस जानकारी से अवगत कराया तो कंपनी दयारा कुछ मजदूरों कीपी एफ राशि उनके बैंक खातों में डाल दी और बाकी मजदूरों को काम से यह कहकर निकाल दिया कि आप लोगो का पैसा भी 1 सप्ताह में जमा करा दिया जाएगा लेकिन इस आश्वसान को अभी 2 वर्ष बीतने के बाद भी श्रमिको की पीएफ की राशि नहीं मिली। श्रमिको यह आश्वासन दिया जा रहा है कि उनका मामला न्यायालय में चल रहा और श्रमिको ने इससे संबंधित दस्तावेज मांगे गए लेकिन कंपनी ने नही। आज बड़ी संख्या में श्रमिक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे और प्रदर्शन कर शिकायत सौंपी गई है।

Back to top button