कटनी में भगवान शिव के अद्भुत स्वरूप भूत-प्रेत, नाचते-गाते निकली भव्य बारात, देखें Foto
कटनी में भगवान शिव के अद्भुत स्वरूप भूत-प्रेत, नाचते-गाते निकली भव्य बारात

कटनी। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के अद्भुत स्वरूप भूत-प्रेत, नाचते-गाते पिशाच, डाकिनी, शाकिनी के साथ भव्य शिव बारात निकली।
भोलेनाथ की भक्ति में झूमते-नाचते देख हर कोई झूमने पर मजबूर हो उठे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी थी।
यह अद्भुत नजारा आज कटनी में दिखा जहां भव्य शिव बारात निकली।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार की दोपहर में मढ़ई मंदिर से भोले बाबा की अनूठी व भव्य बारात नगर में आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गयी।
शिव बारात में नृत्य और बैंड की मधुर ध्वनि के साथ सर्वप्रथम भगवान शिव रथ पर विराजमान होकर बारात की शोभा बढ़ा रहे थे।
बच्चे-युवा बारात के साथ भक्ति से ओत-प्रोत और शिवगणों की ताल में ताल मिलाकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। शिव बारात का नगर में जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।