Latest
छपरवाह की शिवधाम कालोनी में हथियार बंद चड्डी बनियान गिरोह का धावा, तीन मकानों में चोरी का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शहर के रंगनाथ थाना अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह की शिवधाम कालोनी में तीन मकानों में देररात नकाबपोश चड्डी बनियान गिरोह के आधा दर्जन हथियार बंद सदस्यो ने धावा बोला। बदमाशों ने संदीप शुक्ला, मनीष शुक्ला, सुधीर शुक्ला के मकान के बाहरी परिसर में लगी लोहे की खिड़की और दरवाज़ों को काटा। इस दौरान उन्होंने तालों को भी मजबूत कटर से काटा। गनीमत रही की संदीप शुक्ला की नीद खुल गई और बदमाश भाग गए लेकिन सीसीटीवी फुटेज से स्पस्ट हो रहा है कि बदमाश पूरी तैयारी से थे और वो किसी की जान भी ले लेते। बहरहाल सूचना मिलते ही सुबह रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद साइबर टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशो को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गए हैं।