FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीय

100 घंटे में ‘ब्रह्मोस’ के वार और पाकिस्तान के 5 टुकड़े: भारत से युद्ध का भयावह परिदृश्य

100 घंटे में 'ब्रह्मोस' के वार और पाकिस्तान के 5 टुकड़े: भारत से युद्ध का भयावह परिदृश्य

100 घंटे में ‘ब्रह्मोस’ के वार और पाकिस्तान के 5 टुकड़े: भारत से युद्ध का भयावह परिदृश्य। पाकिस्तानी सेना भारत के हमलों से बचने के लिए खोखला शक्ति प्रदर्शन कर रही है. दो दिन में पाकिस्तान दो मिसाइलों के टेस्ट कर चुका है. पहले अब्दाली, उसके बाद फतह मिसाइल का टेस्ट हुआ है. इधर भारत ने अपनी एडवांस नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल ब्रह्मोस को वॉर ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. जिससे इस्लामाबाद में आपात स्थिति पैदा हो गई है।

100 घंटे में ‘ब्रह्मोस’ के वार और पाकिस्तान के 5 टुकड़े: भारत से युद्ध का भयावह परिदृश्य

पाकिस्तान के टॉप जनरल्स चिंता में हैं, क्योंकि पाकिस्तान शक्ति विहीन हो चुका है. इसकी वजह है कि पाकिस्तानी सेना के पास 100 घंटे से भी कम का गोला-बारूद बचा है. मतलब ये कि जंग छिड़ी तो 100 घंटे के अंदर पाकिस्तान के 5 टुकड़े हो सकते हैं.

पाकिस्तान को चुकानी होगी कीमत

बता दें कि भारत की तरफ से घोषणा हो चुकी है कि पहलगाम के प्रतिशोध के लिए आक्रोश से उबल रहे देश की इच्छा जल्द पूरी होगी. उसको भारत के मान, अभिमान और 26 देशवासियों के बलिदान की बड़ी कीमत चुकानी होगी. भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट और मिसाइल पावर पाकिस्तान पर बरसने के लिए तैयार हैं. समय, जगह और टारगेट भारतीय सेना को तय करने हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकेत दे दिए हैं कि बहुत जल्द आक्रोश से तपते भारतीयों को पाकिस्तान और आतंक के विनाश की सूचना मिलने वाली है.

Back to top button