jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

indian railway यात्रियों के लिए जरूरी खबर: निरस्त ट्रेनों की तिथियों में आंशिक संशोधन

indian railway यात्रियों के लिए जरूरी खबर: निरस्त ट्रेनों की तिथियों में आंशिक संशोधन

indian railway पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के क्रमशः मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण हेतु प्री-नॉनइंटरलॉकिंग/नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कई रेलगाड़ियाँ निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। जिसे आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया हैं। संशोधित जानकारी इस प्रकार है :-

पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से निरस्त

1) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक।
2) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक।
3) गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनाँक 22, 25, 26 एवं 29 जून एवं 02, 03, 06, 09 एवं 10 जुलाई 2024 को।
4) गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनाँक 25, 27 एवं 28 जून एवं 02, 04, 05, 09 एवं 11 जुलाई 2024 को।
5) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनाँक 23, 26 एवं 30 जून एवं 03 एवं 07 जुलाई 2024 को।
6) गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनाँक 24 एवं 27 जून एवं 01, 04 एवं 08 जुलाई 2024 को।

पमरे से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से निरस्त

1) गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनाँक 06, 07, 08 एवं 10 जुलाई 2024 को।
2) गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस दिनाँक 24 जून एवं 01 जुलाई 2024 को।
3) गाड़ी संख्या 19607 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनाँक 06, 07, 08 एवं 10 जुलाई 2024 को।
4) गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस दिनाँक 29 जून 2024 को।
5) गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून 2024 को।
6) गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस दिनाँक 16, 23 एवं 30 जून 2024 को।
7) गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस दिनाँक 19 एवं 26 जून और 03 जुलाई 2024 को।
8) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 21 एवं 28 जून 2024 को।
9) गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनाँक 23 एवं 30 जून 2024 को।
10) गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 01 जुलाई 2024 को।
11) गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनाँक 02 जुलाई 2024 को।
12) गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून 2024 को।
13) गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनाँक 01 जुलाई 2024 को। यात्रियों से अनुरोध है किया गया कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।

Back to top button