Latestमध्यप्रदेश
IFS Transfer मध्यप्रदेश में वन सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें कौन कहां हुआ पदस्थ

IFS Transfer मध्यप्रदेश में वन सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया कि राज्य शासन एतद्द्वारा भारतीय वन सेवा के निम्नांकित अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरित करते हुये उनके नाम के सम्मुख (कॉलम-4) में अंकित नवीन पदस्थापना पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया जाता है।