Breaking
10 Nov 2024, Sun

क्या आपको कुछ दिनों से आपके चेहरे पर कील-मुंहासे ज्यादा दिखाई देने लगे हैं तो बॉडी को अंदर से डिटॉक्‍स करने की जरूरत है। आइए जानें कैसे

...

क्या आपको कुछ दिनों से आपके चेहरे पर कील-मुंहासे ज्यादा दिखाई देने लगे हैं तो बॉडी को अंदर से डिटॉक्‍स करने की जरूरत है। आइए जानें कैसे खाने-पीने की गलत आदतों, सोने-जागने का गलत टाइम, लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठने और एक्‍सरसाइज ना करना जैसी कई तरह की आदतों से हमारी बॉडी में टॉक्सिन इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे हमारा शरीर अंदर से कमजोर होने लगता है। जी हां इन बुरी आदतों से शरीर में ऐसे तत्‍व बनने लगते है जो किसी जहर से कम नहीं है। टॉक्सिन आपकी बॉडी के लिए हानिकारक होते हैं और जिस तरह की लाइफस्‍टाइल हम जीते हैं, शायद ही कोई महिला हो, जिसकी बॉडी टॉक्सिन फ्री हो। इन्‍हें बॉडी से निकालना बेहद जरूरी है, नहीं तो वजन बढ़ने के साथ-साथ आपको आलस भी महसूस होने लगता है।

  • आप कोई काम ठीक से नहीं कर पा रही हैं?
  • या कुछ दिनों से आपके चेहरे पर कील मुंहासे ज्यादा दिखाई देने लगे हैं?
  • या आप पेट में गैस, जलन, दर्द के कारण परेशान रहने लगी हैं?

अगर ऐसा कुछ आपको भी अपने अंदर महसूस हो रहा है तो इसका मतलब साफ हैं कि आपकी बॉडी को भीतर से साफ करने की जरूरत हैं। अरे परेशान ना हो हम डिटॉक्सिफिकेशन की बात कर रहे हैं। शरीर से विषैले पदार्थ निकालना बहुत जरूरी है। ऐसा ना करने पर आप जल्दी सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं।

क्या आपको कुछ दिनों से आपके चेहरे पर कील-मुंहासे ज्यादा दिखाई देने लगे हैं तो बॉडी को अंदर से डिटॉक्‍स करने की जरूरत है। आइए जानें कैसे

बॉडी को डिटॉक्स यानि बॉडी में जमा होने वाले हानिकारक तत्व जैसे गैस, अम्ल‍ आदि को बॉडी से बाहर निकालना। जिससे आपकी बॉडी फिर से पहले जैसा काम करने लगें। और बॉडी को डिटॉक्स करना बेहद ही आसान है। आप घर बैठे अपनी बॉडी को डिटॉक्स कर सकती हैं। आज शालीमार स्थित र्फोटिस हॉस्पिटल की डाइटीशियन सिमरन सैनी आपको बता रही हैं कि आप घर बैठे अपनी बॉडी को कैसे डिटॉक्स कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Singham Again सिंघम अगेन: उम्मीदों पर फुस्स, फिल्म की समीक्षा

डाइटीशियन सिमरन सैनी का कहना हैं कि ‘ बॉडी को अंदर से साफ करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं। अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर आप अपनी हेल्थ से फिर से दोस्ती कर सकती हैं। बॉडी डिटॉक्‍स करने से आपकी बॉडी हानिकारक केमिकल्‍स से फ्री होती है, ब्‍लड क्‍लीन होता है इससे कील मुहांसे और फोड़े-फुंसी जैसी समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही वेट कंट्रोल रहता है, बाल झड़ने की समस्‍या कम होती है, बॉडी एनर्जी से भरपूर रहती हैं और सबसे अच्‍छी बात ये एंटी-एजिंग की तरह भी काम करता है।’

*सनफ्लावर सीड्स*

सनफ्लावर सीड्स सेलेनियम और विटामिन ई से भरपूर होते हैं जो लिवर के काम करने की क्षमता को बढ़ाते हैं। ये शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बनने से भी रोकते हैं। इसमें मौजूद मैग्नीशियम हार्ट को हेल्दी रखने का काम करता है। यह ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाले केमिकल डोपामाइन डी-1 को भी कम करता है। इन बीजों में फाइबर की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है। जी हां ये बीज न केवल टेस्‍टी होते हैं बल्‍कि इन्‍हें खाने से पोषण भी मिलता है और यह पेट भी भरते हैं।

क्या आपको कुछ दिनों से आपके चेहरे पर कील-मुंहासे ज्यादा दिखाई देने लगे हैं तो बॉडी को अंदर से डिटॉक्‍स करने की जरूरत है। आइए जानें कैसे

*लहसुन*

लहसुन को सबसे अच्‍छा डिटॉक्‍स फूड माना जाता है। इसमें एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल एवं एंटी-बायोटिक गुणों के अलावा इसमें एलिसिन नामक तत्‍व पाया जाता है जो सफेद ब्‍लड सेल्‍स के उत्पादन को बढ़ाता है तथा बॉडी को डिटॉक्‍स करने में हेल्‍प करता है। इसलिए लहसुन को अपनी डाइट में शामिल करें।

इसे भी पढ़ें-  CJI चंद्रचूड़ की विदाई पर लाइव स्ट्रीमिंग: आखिरी दिन के खास पल, पीछे से आवाज आई जवानी का राज क्या है

*हरा धनिया*

हरे धनिया में मौजूद एंटी-फंगल, एंटी-सेप्टिक तत्‍व नुकसानदायक तत्वों को सेल्स से दूर रखते हैं। साथ में लिवर की सफाई करने वाले एंजाइम्स को बढ़ाते हैं। इसकी पत्‍तियों को कच्चा चबाकर, खाने में डालकर या इसके बीजों को भी खाने से बॉडी में मौजूद हानिकारक केमिकल्स को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके अलावा ये बॉडी के ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।