Breaking
11 Nov 2024, Mon

अगर आप भी बालो में मेंहदी लगती हैं तो जाने इसे तैयार करने से लेकर अप्लाई करने तक सभी स्टेप्स

...

आधा कप मेंहदी लें और सबसे पहले मेंहदी को छानकर एक बाउल में डाल दें। अब उसमें विटामिन ई ऑयल एक चम्मच मिलाएं।

उसके साथ कॉफी पाउडर, और चुकंदर का रस एड कर दें। अब इस मिश्रण को हिलाएं और आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं।

मेंहदी को 8 से 10 घंटे तक भिगोकर रखें। तैयार हेयर कलर को बालों में लगाने से पहले हेयर वॉश अवश्य कर लें।

अगर आप भी बालो में मेंहदी लगती हैं तो जाने इसे तैयार करने से लेकर अप्लाई करने तक सभी स्टेप्स

बालों का पार्टिशन करके मेंहदी को अप्लाई करें और ग्रे हेयर्स से छुटकारा पाने के लिए मेंहदी को 45 मिनट से 1 घंटा लगाकर रखें।

मेंहदी वॉश करने के बाद हर्बल शैम्पू से हेयरवॉश कर लें। इससे सफेद बालों से राहत मिलने लगती है और बालों का टूटना झड़ना कम हो जाता है।

Mashroom New Variety More Effective Ofr Health: कीमोथैरेपी का प्रभाव कम करेगी मशरूम की नई किस्म, एडस मरीज पर भी इफेटिक्‍व

मेंहदी लगाने के दौरान रखें इन बातों का ख्याल

बालों में मेंहदी अप्लाई करने से पहले हाथों को ग्लव्स की मदद से कवर कर लें अन्यथा हाथों में मेंहदी लग सकती है।

बालों को कंघी से उचित तरीके से विभाजित करके पूरी तरह से अप्लाई करें, ताकि ग्रे हेयर्स से बचा जा सके। बेहतर रिज़ल्ट के लिए मेंहदी को कुछ घंटे भिगोकर रखना बेहद ज़रूरी है।

मेंहदी अप्लाई करने से पहले हेयरवारॅश करने से बालों की स्मूदनेस बढ़ जाती है और हेयर डाई भी बालों में उचित प्रकार से होती है।