Latest

ग्रेडसेपरेटर निर्माण में लगी इरकान व एलएंडटी की मनमानी से खराब हो रही सैकड़ों किसानों की फसल, रेलवे क्षेत्र का नाला किसानों के खेत में मिलाया

कटनी(YASHBHARAT.COM)। रेलवे के ग्रेडसेपरेटर के निर्माण में लगी इरकान व एलएंडटी कंपनी की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। दोनों कंपनियों के वाहनों से पहले झलवारा से लेकर कैलवारा फाटक तक की सडक़े क्षतिग्रस्त हुईं वहीं अब पूरे एनकेजे क्षेत्र का नाला छपरवाह स्थित शराब दुकान के पास छपरवाह हार(खेत) में लाकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। नाले के पानी से प्रभावित किसानों ने कलेक्टर आशीष तिवारी, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी सहित रेलवे के एरिया मैनेजर का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए नाले की दिशा मोडऩे की मांग की है। जिससे फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जब इस नाले का निर्माण हो रहा था। उसी समय किसानों ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद इरकान कंपनी के आत्मानंद द्विवेदी किसानों के पास आए थे और एनकेजे आरपीएफ प्रभारी की मौजूदगी में यह आश्वासन दिया था कि नाले की दिशा मोड़ दी जाएगी, जिससे फसलों को नुकसान नहीं होगा। काफी समय बाद भी जब नाले की दिशा नहीं मोड़ी गई तो कुछ किसान गतदिवस झिंझरी स्थित इरकान कंपनी के कार्यालय गए, जहां पता चला कि आत्मानंद द्विवेदी सेवानिवृत्त हो गए हैं। वहीं उनकी जगह आए अधिकारी ने इस संबंध में कोई जबाब नहीं दिया। जिसके बाद किसानों में आक्रोश है और यदि इस नाले की दिशा नहीं मोड़ी जाती तो वो दीपावली पर्व के बाद धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने बाध्य होंगे।

 

Back to top button