katniLatest

high tech police कटनी पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारी की गूगल मीट वीडियो कॉन्फ्रेंस से ली मीटिंग, जानें क्या दिए निर्देश

high tech police कटनी पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारी की गूगल मीट वीडियो कॉन्फ्रेंस से ली मीटिंग, जानें क्या दिए निर्देश

high tech police कटनी पुलिस भी हाईटेक हो गई है। हाईटेक संसाधन का सही उपयोग कर रही है। पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन ने आज पुलिस अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारी की गूगल मीट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग ली। कटनी एसपी श्री रंजन का तकनीक के बेहतर इस्तेमाल की चर्चा मोहकमे में होना स्वाभाविक है।

उन्होंने लंबित अपराध का निराकरण, लंबित चालान का निराकरण, लघु अधिनियम कार्यवाही हेतु दिए गए टारगेट पर कार्यवाही, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए टारगेट पर कार्यवाही, धारा 420 आईपीसी के लंबित अपराधों का निराकरण, धारा 173 (8)सीआरपीसी के लंबित अपराधों का निराकरण, नवीन आपराधिक कानून के प्रशिक्षित हुए अधिकारियों/कर्मचारी, नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन हेतु थाना स्तर पर प्रबुद्धजनों के कार्यक्रम आयोजन की जानकारी, गोवंश परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही संबंधी विषय के अतिरिक्त अन्य विषय पर गूगल मीट वीडियो कॉन्फ्रेंस ली।

वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराधों पर नियंत्रित करने क्षेत्र में बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करनी एवं लगातार क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करने संबंधी भी निर्देश दिए गए।

Back to top button