कटनी में एक बार फिर तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही मानसून अभी बने रहने की संभावना जताई थी जो सही साबित हो रही है।
आज गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे आसमान पर बादलों का डेरा कुछ ही देर में बारिश बनकर टूट पड़ा। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश का क्रम जारी था।
सुबह सुबह लोगों लोगों ने अपना काम धाम शुरू ही किया था की तभी तेज बारिश होने लगी। बारिश के कारण एक बार फिर नििचले क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या सामने आई।
नगर में मिशन चौक खिरहनी ओवर ब्रिज मंगल नगर गायत्री नगर आदि पुलियों में परंपरागत रूप से फिर पानी भरा और आवागमन बाधित हुआ।
वैसे कटनी में बीते दो दिनों से बारिश का यह सिलसिला चल रहा है । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी इसी तरह कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो सकती है।