कटनी। सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा कटनी में स्वास्थ्य एवं फिटनेस क्लब एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसका विषय सामुदायिक सहायक था और इस गतिविधि का योजना में अलग-अलग फिटनेस क्लब बनाए गए क्लबों में मैंने पहला क्लब योगा क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, हेल्थ क्लब, ज़ुम्बा क्लब थे। लिटिल सनशाइनर्स ने सभी हेल्थ क्लब के बारे में जाना और समझा कि हमरे हेल्थ के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी होता फिट रहना और डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य के बारे में जानना बच्चों ने इस एक्टिविटी से बच्चों को सामुदायिक सहायकों के बारे में जाना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें समाज में लोगों की भूमिकाओं को समझने में मदद मिलती है। वे सहयोग और परस्पर निर्भरता के महत्व को भी समझते हैं। बच्चे उन लोगों को पहचानने लगते हैं जिनसे उन्हें विभिन्न आपात स्थितियों में संपर्क करना चाहिए बच्चे इस एक्टिविटी को करते हुए बहुत ही उत्साहित रहे विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों का भरपूर उत्साह वर्धन किया संपूर्ण एक्टिविटी में बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए। विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
By Vivek Shukla
28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक