श्री रंगनाथ मंदिर में 3 अगस्त से 9 अगस्त तक मनाया जाएगा भव्य झूलन महोत्सव

श्री रंगनाथ मंदिर में 3 अगस्त से 9 अगस्त तक मनाया जाएगा भव्य झूलन महोत्स
कटनी(यशभारत.काम)। श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति, श्री रंगनाथ सेवा समिति एवं श्यामा श्याम रामायण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रंगनाथ मंदिर परिसर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झूलन महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने को लेकर कल 20 जुलाई रविवार को एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें परंपरा अनुसार इस वर्ष भी 3 अगस्त से 9 अगस्त तक झूलन महोत्सव पूर्ण भव्यता एवं उत्साह के साथ मनाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रतिदिन संध्या 7 बजे से 10 तक भगवान का चल विग्रह सुसज्जित झूले में पधरवाकर मधुर संकीर्तन के साथ झूला झुलाया जायेगा। 3 अगस्त 2025 को श्री राघव आनंद रामायण मंडल की ओर से, 4 अगस्त परम भागवत श्री मथुरा प्रसाद सोनी परिवार की ओर से, 5 अगस्त को श्यामा श्याम रामायण मंडल की ओर से, 6अगस्त को राधारानी रामायण मंडल की ओर से, 7 अगस्त को राधावल्लभ संकीर्तन मण्डल की ओर से, 8 अगस्त को बालबजरंग रामायण मंडल की ओर से एवं 9 अगस्त को श्री रंगनाथ मन्दिर परिवार की ओर झूला महोत्सव मनाया जाएगा। गौरतलब है कि झूला महोत्सव, जिसे झूलन यात्रा या हिंडोला भी कहा जाता है, एक हिंदू त्योहार है जो भगवान कृष्ण और देवी राधा को समर्पित है। यह त्योहार सावन के महीने में विशेष रूप से श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक भारत में मनाया जाता है। इस दौरान मंदिरों में भगवान कृष्ण और राधा की मूर्तियों को विशेष रूप से सजाए गए झूले में झुलाया जाता है। यह त्योहार भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम और लीलाओं का उत्सव है। यह त्योहार परिवार और दोस्तों के बीच प्रेम और संबंध को मजबूत करने का एक अवसर है। झूला महोत्सव में पारंपरिक गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। सावन के महीने में झूला महोत्सव मनाना, मानसून के मौसम के साथ जुड़ा हुआ है, जब मौसम सुहावना और हरा-भरा होता है। बहरहाल इस महत्वपूर्ण बैठक के अवसर पर श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष रामाधार गौतम, वरिष्ठ सदस्य रमेश शुक्ला, भगवान दास माहेश्वरी, कृष्ण कुमार शर्मा, मथुरा प्रसाद सोनी, मधुसूदन गट्टानी, श्रवण कुमार बजाज, संपत गट्टानी, राजेंद्र गर्ग, सत्येंद्र शुक्ला, बाबू प्रकाश नारायण तिवारी, रामेश्वर तिवारी, रामकरण दुबे, ओमकार मिश्रा, राम भगत दुबे, लक्ष्मण यादव, चंद्र मोहन ज्योतषि, सुशील पांडेय, गुड्डा सोनी, चंद्रेश शुक्ला, राकेश गग,र् गणेशदत्त मिश्रा, राजेंद्र सिंह बघेल, वेदाचार्य पंडित धीरेंद्र द्विवेदी, संदीप पांडे, वेदाचार्य पंडित पंकज तिवारी सहित श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति, श्री रंगनाथ सेवा समिति एवं श्री श्यामा श्याम रामायण मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।