katniLatestमध्यप्रदेश

DLG Champions League क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 4 जून से, बैठक में बना पूरा कार्यक्रम, इस बार महिला Cricket खिलाड़ी भी होंगी शामिल

DLG Champions League चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 4 जून से, बैठक में बना पूरा कार्यक्रम

...

कटनी DLG Champions League ग्रीष्मकालीन डीएलजी चैंम्पियन लीग DLG कटनी Cricket टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 4जून से डीएलजी मॉल प्रांगण माधवनगर गेट के समीप आयोजित किया जा रहा है, आज शुक्रवार 31 मई की सायं होटल अरिंदम में क्रिकेट के जोरदार महासंग्राम को सफल बनाने के लिये शहर के खेलप्रेमी प्रतिष्ठित उद्योग पति व्यापारी अधिवक्ता प्रबुद्धजनों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी बैठक में क्रिकेट लीग की शर्तों सहित नियमों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया शहर की

दिग्गज हस्तियाँ टीम मालिक बनी और उन्होंने खिलाडियों को खेलभावना के साथ खेलने की पूरी जिम्मेदारी ली क्रिकेट लीग कार्यक्रम के मौसूफ बिट्टू, मोती बजाज ने बताया कि 12 टीम खेलने के लिये चयनित हुई है 4 मई से 9 मई तक शहर में एक रोमांचक मैच लीग का आयोजन किया जा रहा है मैच में 10 खिलाड़ी भाग लेगे तथा 8 ओव्हर का मैच होगा, रोजाना 3 मैच खेले जायेगे।

पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग की टीम का मैच खेला जायेगा।विजेता टीम को 50,000/- रूपये और उपविजेता टीम को 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा।पहला क्रिकेट मैच का आयोजन होगा जिसमें दर्शकों को प्रवेश पास के साथ मैच का लुत्फ उठाने प्रवेश दिया जायेगा। बैठक में उद्योगपति सुमित अग्रवाल, प्रसुन बजाज,  राहुल बजाज, संजय गिरी, प्रहलाद गट्टानी, हरीश राजपाल, ऋषभ मित्तल, राघव माहेश्वरी, सौरभ टहलरमानी, देवाशीष चड्ढा सहित टीम आनर की उपस्थिति रही।।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button