
Gold And Silver Price In MP: सराफा बाजार में घटे सोना-चांदी के दाम । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढ़ने लगी है। इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की बिकवाली बढ़ने और लेवाली बेहद कमजोर होने के कारण वायदा लगातार टूटता जा रहा है। कामेक्स पर सोना 10 डालर टूटकर 1900 के नीचे 1897 डालर प्रति औंस और चांदी नौ सेंट घटकर 22.67 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इधर, भारतीय बाजारों में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने और बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण भाव में एकतरफा मंदी की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को इंदौर में सोना 250 रुपये घटकर 60150 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 350 रुपये घटकर 71500 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का मानना है कि कीमतों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए राखी पूर्व की मांग अच्छी निकल सकती है। कामेक्स सोना ऊपर में 1897 तथा नीचे में 1889 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.67 व नीचे में 22.34 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 60150 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60000 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 54960 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 60400 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 71500 रुपये, चांदी टंच 71600 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 71400 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 71850 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60300 रुपये तथा सोना रवा 60200 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72000 रुपये तथा चांदी टंच 71800 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60000 रुपये तथा सोना रवा 59950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 71550 रुपये तथा चांदी टंच 71650 रुपये प्रति किलो बोली गई।