katniLatestमध्यप्रदेश
girls college katni की छात्रा कॉलेज के पास बेहोशी की हालत में मिली, अस्पताल में इलाज़ जारी
girls college katni की छात्रा कॉलेज के पास अपनी स्कूटी पर बेहोशी की हालत में मिली
girls college katni की छात्रा कॉलेज के पास अपनी स्कूटी पर बेहोशी की हालत में मिली जिसे कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज जारी है।
झिंझरी स्थित कन्या महाविद्यालय की एक छात्रा कॉलेज छूटने के बाद बेहोशी की हालत में अपनी स्कूटी पर टिकी हुई मिली।
यहां से पैदल गुजर रही दो अन्य छात्राओं ने बेहोशी की हालत में छात्रा को देखा जिसकी सूचना कॉलेज प्राचार्या चित्रा प्रभात को दी। उन्होने तत्काल एबुलेंस को सूचना देने के साथ ही छात्रा के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।