Latest

कन्या महाविद्यालय की छात्रा बेहोशी की हालत में मिली, अस्पताल में इलाज जारी

कन्या महाविद्यालय की छात्रा की बेहोशी की हालत में मिली, अस्पताल में इलाज जारी

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

कटनी। झिंझरी स्थित कन्या महाविद्यालय की एक छात्रा कॉलेज छूटने के बाद बेहोशी की हालत में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास अपनी स्कूटी पर टिकी हुई मिली। यहां से पैदल गुजर रही दो अन्य छात्राओं ने बेहोशी की हालत में छात्रा को देखा जिसकी सूचना कॉलेज प्राचार्या चित्रा प्रभात को दी। उन्होने तत्काल एबुलेंस को सूचना देने के साथ ही छात्रा के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहाहै।

Back to top button