katniमध्यप्रदेश

चार मंजिल असुरक्षित बिल्डिंग को बैंक प्रबंधन को दिया किराये पर भीषण अग्नि कांड में चौकीदार झुलसा हाथ पैर टूटे, बैंक प्रबंधन पर हो आपराधिक मामला दर्ज

...

चार मंजिल असुरक्षित बिल्डिंग को बैंक प्रबंधन को दिया किराये पर भीषण अग्नि कांड में चौकीदार झुलसा हाथ पैर टूटे, बैंक प्रबंधन पर हो आपराधिक मामला दर्

 

कटनी।बीती रात जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के बरगवा स्थित चार मंजिला बिल्डिंग में बीती रात भीषण आग भडकने से चारों तरफ हाहाकार मच गया।
भारतीय जनता पार्टी क़े नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा द्वारा भवन निर्माण की अनुमति में बरती गयी लापरवाही का ही नतीजा है कि बीती रात भयावह आग का तांडव देखने मिला गनीमत थी कि अग्नि दुर्घटना दिन में नहीं हुई वर्ना नजारा कुछ ओर होता म

इनके द्वारा द्वारा इस असुरक्षित बिल्डिंग को एक बैंक को किराए पर दिया गया है। अग्नि दुर्घटना से यहाँ ड्यूटी पर तैनात चौकीदार बुरी तरह झुलस गया तथा अपनी जान बचाकर भागा जिससे उसके पैर टूट गए।

इस भीषण हादसे के जिम्मेदार भवन स्वामी एवं बैंक प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होना चाहिए।
बताया जाता है कि चार मंजिला बिल्डिंग को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने राजनैतिक दबाव में निगम के नियम शर्तों की परवाह किये बिना बना डाला।
बिल्डिंग में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से गंभीर हादसा टल गया दिन में होता तो कई लोगों को अपनी जान जोखिम मे पडती चार मंजिला बिल्डिंग होने के बाद नगर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया यहां पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं की गई जिस कारण भीषण जाम की स्थिति रोजाना बनती रहती है। बताया जा रहा है की बिल्डिंग मे सुरक्षा क़े कोई माप दंड नहीं अपनाये गए जिससे ये गंभीर घटना हो गयी l

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button