katniमध्यप्रदेश

पूर्व पार्षद समाजसेवी विनय दीक्षित की माताश्री बीना दीक्षित का देहावसान

पूर्व पार्षद समाजसेवी विनय दीक्षित की माताश्री बीना दीक्षित का देहावसान

कटनी-नगर के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद विनय दीक्षित की माताश्री एवं पूर्व पार्षद भाजपा की महापौर प्रत्याशी रह चुकी श्रीमति ज्योति दीक्षित की सासु मां श्रीमति बीना दीक्षित का आज देहावसान हो गया वे 78वर्ष की तथा काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी।इंदौर के अपोलो हास्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली।इंदौर से पार्थिव देह कटनी लायी जा रही है,कटनी में कल दोपहर 3 करीब बजे अंत्येष्टि संस्कार किया जायेगा।

Back to top button