Breaking
9 Nov 2024, Sat

एनकेजे क्षेत्र मे चल रही अवैध शराब पैकारी तत्काल बंद करने पूर्व पार्षद ने पुलिस अधीक्षक से की मांग

...

एनकेजे क्षेत्र मे चल रही अवैध शराब पैकारी तत्काल बंद करने पूर्व पार्षद ने पुलिस अधीक्षक से की मां

कटनी – एनकेजे क्षेत्र क़े पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता ने नवरात्री पर्व क़ो देखते हुए क्षेत्र मे संचालित अवैध शराब की पेकारियों क़ो बंद करने पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी क़ो शिकायत पत्र दिया है जिसमे बताया की नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और अंग्रेजी व देशी शराब दुकान एनकेजे व नया गांव के द्वारा रामपुर खिरहनी, कमल होटल के बाजू में रोशन नगर, रोशन नगर स्थित पीएम आवास मल्टी, उड़िया मोहल्ला, नया गांव सहित जगह जगह पर पैकारी से शराब का अवैध विक्रय किया जा रहा है
बजरिया में भी शराब दुकान पर शराबियों का जमघट लगा रहता है जिससे बजरिया में आने वाली महिलाओं और छात्र छात्राओं को अश्लील हरकतों का सामना करना पड़ता है
देर रात तक दुकान खुले रहने से आपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है

 

मां दुर्गा का नवरात्रि पर्व चल रहा है जगह जगह पर मां दुर्गा विराजमान हैं और मंदिरों में भी प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्तजनों का आना जाना लगा रहता है
नवरात्रि के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब का विक्रय कर रही उपरोक्त पैकारियों को बंद कराने की मांग की है

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि