
कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र क़े गायत्री नगर मे गत रात्रि अज्ञात चोरो ने ज्वेलर्स की दूकान मे शटर तोडकर दूकान मे रखे चांदी क़े जेवर पार कर दिए मोके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की।
शटर तोड़ कर की चोरी कोतवाली क़े गायत्री नगर मे हुयी घटना
जानकारी अनुसार बताया जा रहा की दुकान संचालक राम कुमार सोनी अपनी दूकान क़े पीछे ही निवासरत हैं रोज की तरह कल भी दूकान बंद करके घर चले गए थे सुबह सुबह आसपास क़े लोगो ने देखा तो उनको चोरी होने की सुचना दी गयी उसके बाद कोतवाली पुलिस क़ो घटना की जानकारी दी गयी दूकान से लगभग 4-5 किलो चांदी चोरी हुई तोल कांटा व बिल भी गायब रहे कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रहीl