Latest

निवार पुलिस के हत्थे चढ़ा 33 केवी बिजली तार चोरी करने वाला गिरोह, पांच आरोपी गिरफ्तार

कटनी(YASHBHARAT.COM)। जिले में लगातार हो रही चोरियों पर नकेल कसते हुए निवार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 33 केवी बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 बंडल एल्युमिनियम बिजली के तार, चोरी में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा ऑटो और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जब्त सामान की कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

इस तरह हुआ घटना का खुलासा

23 अगस्त 2025 को सतना की एलटेल पावर लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कंपनी को लघु औद्योगिक निगम टिकरिया में नई 33 केवी लाइन खींचने का ठेका मिला था। जून से काम चल रहा था और ग्राम निवार मुरली मंदिर से संसारपुर तक खंभे व तार बिछाए जा चुके थे।

4 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर काम रोक दिया गया था। 23 अगस्त को जब कार्य दोबारा शुरू हुआ, तो पाया गया कि ग्राम निवार मुरली मंदिर से ग्राम देवरीसानी तक करीब 1.5 किमी लंबी 33 केवी एल्युमिनियम तार काटकर चोरी कर ली गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें शामिल हैं—

  1. बराती कोल पिता वीरन कोल (35), निवासी बजरंग मोहल्ला पौनिया, थाना स्लीमनाबाद, कटनी

  2. शिवदयाल पटेल पिता रामप्रसाद पटेल (25), निवासी बगिया मोहल्ला पडरभटा, थाना स्लीमनाबाद, कटनी

  3. सचिन बैरागी पिता राजेश कुमार बैरागी (21), निवासी शनि मोहल्ला पडरभटा, थाना स्लीमनाबाद, कटनी

  4. रामसुजान बर्मन पिता जगदीश प्रसाद बर्मन (38), निवासी बजरंग मोहल्ला देवरीसानी, चौकी निवार, थाना माधवनगर, कटनी

  5. प्रथम कोल पिता मनसुख कोल (23), निवासी शारदा मोहल्ला पौनिया, थाना स्लीमनाबाद, कटनी

Back to top button