jabalpurLatestमध्यप्रदेश

Fire in Jabalpur जबलपुर के सबसे व्यस्ततम गंजीपुरा मार्केट के तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग

Fire in Jabalpur जबलपुर के सबसे व्यस्ततम गंजीपुरा मार्केट के तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग

Fire in Jabalpur जबलपुर में आज सुबह शहर के सबसे व्यस्ततम गंजीपुरा मार्केट स्थित एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्राउंड फ्लोर में लगी आग तेजी से ऊपर की ओर फैल गई और उसकी चपेट में ऊपरी मंजिल की होजयरी दुकान भी चपेट में आ गई।

शुरुआत में रविवार सुबह 9 बजे फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए एक के बाद एक दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया। 4 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। लोगों का यह भी कहना है कि आग सुबह 6 बजे के आसपास लगी होगी, जब धुआं ज्यादा उठने लगा, तब जानकारी लग सकी।

बताया जा रहा है कि बैग की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, इसके बाद लपटें अगल-बगल की कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गईं। सुबह 11 बजे आग इन दुकानों के पीछे 3 घरों तक फैल गई। तीनों दुकानें अलग-अलग बिल्डिंग में हैं। बैग की दुकान 3 मंजिला इमारत में है। इसके अगल – बगल कपड़ों की दुकान 4 मंजिला इमारतों में हैं।

Back to top button