katniमध्यप्रदेश

राशन दूकान से गरीबो का 30 से लाख से ज्यादा क़ीमत का राशन खुर्द बुर्द करने बाले दो सेल्समेनो पर हुई एफ आई आर दर्ज

...

कटनी -राशन दुकानों से गरीबों के हिस्से के राशन को खुर्द बुर्द करने वाले ढीमरखेड़ा तहसील के दो सेल्समैनों के खिलाफ पुलिस थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई। सेल्समैनों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद राशन की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं में भी हड़कंप मचा है। ढीमरखेड़ा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के राशन वितरण के कार्य में अनियमितता उजागर होने के बाद ढीमरखेड़ा तहसील की कछारगांव छोटा राशन दुकान के विक्रेता की उमरियापान पुलिस थाना जबकि खम्हरिया बागरी राशन दुकान के विक्रेता के खिलाफ ढीमरखेड़ा पुलिस थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों विक्रेताओं के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। ढीमरखेड़ा एसडीएम ने दोनों प्रकरणों की सुनवाई उपरांत राशन दुकानों के विक्रेताओं के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का दंडनीय अपराध कारित किए जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए थे।

 

ढीमरखेड़ा के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश जाटव ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान कछारगांव छोटा विक्रेता राजेश दाहिया की पीओएस मशीन में 324 किंवटल गेहूं, 447 क्विटल चावल ऑनलाइन स्टॉक पाया गया। विक्रेता के साथ राशन दुकान के भंडारण कक्ष का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकान में 31 किंवटल गेहूं और 23 क्विटल चावल पाया। जो कि पीओएस मशीन के ऑनलाइन स्टॉक से 293 क्विटल गेहूं और 424 क्विटल चावल दुकान में कम पाया गया। यह राशन ग्रामीणों को वितरण करने के लिए आया था लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिला है। राशन पाने ग्रामीण परेशान हो रहे है। जांच के दौरान पाया गया की राशन दुकान के विक्रेता के द्वारा 21 लाख 69 हजार 860 रुपए के राशन में हेराफेरी की गई है।

इसे भी पढ़ें-  सायना महाविद्यालय में Festurals 2025 का शुभारंभ

खम्हरिया बागरी 13 लाख से अधिक का गोलमाल

ब्रजेश जाटव ने बताया कि खम्हरिया बागरी राशन दुकान के विक्रेता लल्लूराम तिवारी ने भी राशन वितरण में गड़बड़ी की। यहां 13 लाख रुपए से अधिक के राशन में गोलमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि विक्रेता लल्लूराम तिवारी शासकीय उचित मूल्य दुकान खम्हरिया बागरी की पीओएस मशीन का प्रदर्शित ऑनलाइन स्टॉक में गेहूं मात्रा 228.15 क्विटल, चावल मात्रा 264.55 क्विटल, नमक मात्रा 4.09 क्विटल एवं शक्कर मात्रा 35 किलोग्राम पाया गया। राशन दुकान के भंडारण केंद्र के निरीक्षण के दौरान दुकान में गेहूं मात्रा 10 क्विटल, चावल 20.50 किंवटल, नमक 4.09 क्विटल एवं शक्कर 35 किलोग्राम पाया गया। जो कि पीओएस मशीन के ऑनलाइन स्टॉक के मिलान के बाद गेहूं मात्रा 218.15 क्विटल और चावल मात्रा 244.05 क्विटल कम मिला। विक्रेता द्वारा राशन दुकान से गायब किए गए खाद्यान की कीमत बाजार में 13 लाख 72 हजार 704 रुपए है

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button