बच्चों में सोचने की क्षमता के विकास के लिए चिंतनशील शिक्षक जरूरी

बच्चों में सोचने की क्षमता के विकास के लिए चिंतनशील शिक्षक जरूर
कटनी- कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देशन में टीम डाइट द्वारा माध्यमिक शाला खिरहनी एवं माध्यमिक शाला बरग़वाँ का भ्रमण किया और कक्षा 3 के बच्चों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित आकलन किया! खिरहनी स्कूल में प्रधानाध्यापक श्री सोलंकी एवं शिक्षिकाओ के प्रयास सराहनीय हैं! वर्तमान सत्र में विद्यालय में छात्र संख्या 514 हो गई है जबकि पिछले सत्र में 489 थी और सभी बच्चे नया सीखने के उत्साह से भरे हुए हैं! विद्यार्थियों का अकादमिक स्तर संतोषजनक है! कक्षा 6 के छात्रों ने गणितीय अवधारणा कोण को सीखने में डी एल एड छात्राध्यापक विकास के साथ अपेक्षित जिज्ञासा का प्रदर्शन किया! बच्चे भी डिजिटल बोर्ड का उपयोग बड़ी सहजता से करते पाए गए! बरग़वाँ में समय विभाग चक्र को व्यवस्थित बनाने एवं प्रत्येक बच्चे का पुस्तकालय कार्ड बनाने तथा प्रयास कर छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए! कक्षा 3 के छात्रों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया !विद्यार्थियों ने खुले छोर वाले प्रश्नों के भी जवाब दिए! दोनों विद्यालयों में छात्रों का स्तर संतोषजनक पाए जाने पर शिक्षिका शांति तिर्की एवं प्रभा सिंह की सराहना की गई! उल्लेखनीय है कि डाइट कटनी द्वारा लगभग 30 छात्राध्यापकों को स्कूलों में भेजकर कक्षा छः के छात्रों से मिलकर उनका गणित विषय में आकलन किया गया है जिसके आधार पर सुधार हेतु आगामी रणनीति तैयार की जाएगी!वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी द्वारा सुधार हेतु त्वरित उपाय करने के लिए शिक्षकों से संवाद किया गया! शिक्षिकाओ ने जानकारी दी कि परिसर में अनुपयोगी भवन के डिस्मेंटल नहीं होने से छात्रों की गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है ! इस संबंध में बी आर सी सी कटनी को अवगत कराया गया है!