katniमध्यप्रदेश

चुड़ैल के हमले की सच्चाई पता लगाए पुलिस, शहर भर में भय व दहशत का वातावरण निर्मित कर रहा वायरल वीडियो व तस्वीरे

चुड़ैल के हमले की सच्चाई पता लगाए पुलिस, शहर भर में भय व दहशत का वातावरण निर्मित कर रहा वायरल वीडियो व तस्वीरेकटनी(यशभारत.काम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो और कुछ तस्वीरों से शहर में भय व दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है क्योंकि वीडियो व तस्वीरों के साथ यह खबर फैलाई जा रही है कि कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मनाने अंधेरे में गए थे, वहां उन पर चुड़ैल ने हमला कर दिया है। इस हमलें में एक युवक बुरी तरह घायल हुआ है। वीडियों व तस्वीरों में घायल का चेहरा भी नहीं दिख रहा है सिर्फ गंभीर चोट दिख रही है। इन वीडियों और तस्वीरों को अधिकांश लोग अपने-अपने हिसाब से वायरल करते हुए अपने ही क्षेत्र के आसपास का बता रहे हैं। जिससे शहर भर में भूत, प्रेत व चुड़ैल को लेकर भय व दहशत का वातावरण निर्मित हो रहा है। खासकर महिलाएं व बच्चे ज्यादा भयभीत हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो इन वायरल वीडियों व तस्वीरों की पड़ताल करते हुए सच्चाई को सामने लाए और इस प्रकार के वीडियों व तस्वीरों को वायरल कर भय व दहशत का वातावरण पैदा करने वालों पर कार्रवाई करे। जिससे भविष्य में लोग इस तरह के वीडियों व तस्वीरों को आधी अधूरी व झूठी जानकारी वायरल करने के बचें।

Back to top button