Finance Controller: जबलपुर में RDVV वित्त नियंत्रक के बेटे ने तिलवार से कूद कर की आत्महत्या, एक हादसे के बाद डिप्रेशन का शिकार
Finance Controller: जबलपुर में RDVV वित्त नियंत्रक के बेटे ने तिलवार से कूद कर की आत्महत्या, एक हादसे के बाद डिप्रेशन का शिकार
Finance Controller: जबलपुर में RDVV वित्त नियंत्रक के बेटे ने तिलवार से कूद कर की आत्महत्या, एक हादसे के बाद डिप्रेशन का शिकार, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पदस्थ वित्त नियंत्रक के बेटे ने शनिवार रात तिलवारा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार उसका शव नर्मदा में उतराता मिला। सूचना मिलते ही स्वजन वहां पहुंचे। शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह दो साल से मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तिलवारा थाने के एसआई फूल सिंह उद्दे ने बताया कि गौतम मढ़िया निवासी सुरेश कतिया विवि में वित्त नियंत्रक अधिकारी है। उनका बेटे आयुष (25) ने शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे घर से स्कूटर उठाई और दस मिनिट में वापस लौटने की बात कहकर निकल गया। घर से वह सीधे तिलवारा ब्रिज पर पहुंचा। वहां से रात लगभग साढ़े आठ बजे उसने छलांग लगा दी।
इधर आयुष घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने उसके परिचितों और दोस्तों को फोन लगाया, लेकिन कोई उसके बारे में कुछ नहीं बता पाया। इधर रविवार सुबह स्वजन को पता चला कि उसकी स्कूटर तिलवारा ब्रिज पर खड़ी है। यह पता चलते ही पुलिस और स्वजन मौके पर पहुंचे। नर्मदा में आयुष की तलाश की, तो कुछ ही देर में उसका शव पानी में मिल गया। जिसके बाद उसे निकालकर पीएम कराया गया।
हादसे का शिकार, फिर डिप्रेशन
पुलिस के अनुसार सुरेश के दो बेटे है। बड़ा बेटा छत्तीसगढ़ में नौकरी करता है। छोटा आयुष वर्ष 2022 में सड़क हादसे में घायल हो गया था। तब से वह मानसिक अवसाद में में चला गया था। वह स्वजन से भी कम बातचीत करता था। घरवालों ने उसे कई बार समझाने का भी प्रयास किया था