Latestमध्यप्रदेश

Film गब्बर इस बैक की तर्ज पर कटनी के निजी अस्पताल में हो रहा था मृत महिला का इलाज, पकड़ा गया तो मचा हड़कंप

Film गब्बर इस बैक तो आपने देखी होगी। जिसमें लालची अस्पताल ने कैसे एक मृत व्यक्ति के इलाज में लाखों ठगे थे। अब उसी फिल्मी घटना की हकीकत में पुनरावृत्ति कटनी में हुई। आरोप है कि एक महिला जो कतिथ तौर पर मर चुकी थी उसका इलाज अस्पताल करता रहा।

जानिए पूरा मामला

मृतिका लक्ष्मी पति प्रदीप विश्वकर्मा 25 निवासी चंदिया / उमरिया आज सुबह 9 बजे रूपा लालवानी नई बस्ती में भर्ती की गई थी जो गर्भवती थी। ब्लीडिंग हो रही थी। जिसका कारण आंत टूटने बताया गया।

8 बजे तक इलाज करने के बाद धर्मलोक हॉस्पिटल ले गए जहाँ महिला को मृत घोषित कर दिया गया पर परिजनों का आरोप है कि मंगतराम अस्पताल ने 18 हजार दवाई व 5 तथा 3 हजार का ब्लड मंगवाया गया।

मतलब फ़िल्म गब्बर इस बैक की तर्ज पर कटनी के मंगतराम हॉस्पिटल में हो रहा है था मृत गर्भवती महिला का इलाज?
बहरहाल महिला के परिजन मंगतराम अस्पताल पहुंचे तथा हंगामा शुरू कर दिया। मोके पर कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।

हंगामा के बाद हॉस्पिटल छोड़कर भागे मंगतराम अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ। अस्पताल अंदर से बंद है कुछ मरीज आंख के ऑपरेशन वाले भी भर्ती है।

इलाज के दौरान उमरिया जिले के चंदिया निवासी महिला लक्ष्मी पति प्रदीप विश्वकर्मा को सुबह 9 बजे नई बस्ती स्थित मंगतराम हॉस्पिटल डॉक्टर रुपा लालवानी के अस्पताल में भर्ती किया गया था आरोप है कि मौत के 11 घंटे बाद तक हॉस्पिटल इलाज करते रहे। धर्मलोक हॉस्पिटल में रिफर होने के बाद महिला की मौत का खुलासा हुआ।

डॉक्टर विशंम्भर लालवानी और उनकी पत्नी डॉ रूपा लालवानी घटना के बाद से निवास से फरार हैं। कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल इस समय हॉस्पिटल में मौजूद है।पुलिस ने घर का चप्पा चप्पा छाना लेकिन डॉक्टर दंपत्ति मिले ना ही कोई कर्मचारी हॉस्पिटल में मौजूद है।

news updating…

 

Back to top button